कच्चे माल पर आयात शुल्क हटाया जाए : स्टेनलैस स्टील उद्योग

Wednesday, Jan 17, 2018 - 12:33 PM (IST)

नई दिल्ली : बजट से पहले स्टेनलैस स्टील उद्योग ने सरकार से फेरो-निकेल और स्टेनलैस स्टील कबाड़ (स्क्रैप) पर आयात शुल्क समाप्त करने की मांग की है। इंडियन स्टेनलैस स्टील डिवैल्पमैंट एसोसिएशन (आई.आई.एस.डी.ए.)ने स्टेनलैस स्टील के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख कच्चे माल पर सीमा शुल्क हटाने की मांग की है।

आई.एस.एस.डी.ए. ने कहा, ‘‘सरकार ने पिछले बजट में शुद्ध निकेल पर उत्पाद शुल्क को हटाया था, इसने उद्योग को ज्यादा राहत नहीं पहुंचाई है क्योंकि स्टेनलैस स्टील निर्माता द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अधिकतर निकेल फेरो-निकेल के रूप में होती है।’’ उनकी मांग है कि इस राहत को फेरो-निकेल पर भी लागू किया जाए। फेरो-निकेल पर आयात शुल्क 2.5 प्रतिशत है।  

Advertising