अनिल अंबानी को राहत: कैनरा बैंक ने ''फ्रॉड'' टैग हटाया, हाईकोर्ट में किया खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 05:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः उद्योगपति अनिल अंबानी को बड़ी राहत मिली है। कैनरा बैंक ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि उसने रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी सहयोगी इकाई के लोन खातों को फ्रॉड घोषित करने का फैसला वापस ले लिया है। बैंक के इस कदम से अनिल अंबानी को कानूनी और कारोबारी दोनों मोर्चों पर राहत मिल सकती है।

क्या था मामला?

2017 में कैनरा बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस पर ₹1,050 करोड़ के लोन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए खाते को धोखाधड़ी श्रेणी में डाल दिया था। यह लोन पूंजीगत खर्च और पुराने कर्ज चुकाने के लिए दिया गया था लेकिन बैंक का दावा था कि कंपनी ने संविदा की शर्तों का उल्लंघन किया और मार्च 2017 में खाता एनपीए हो गया।

कोर्ट में बदला रुख

गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कैनरा बैंक ने कहा कि अब वह इस खाते को ‘फ्रॉड’ की श्रेणी में नहीं रखेगा। हालांकि, बैंक ने इस यू-टर्न की वजह स्पष्ट नहीं की। जानकारों का मानना है कि यह निर्णय कानूनी दबाव, नए तथ्यों या फिर संभावित समझौते का नतीजा हो सकता है।

क्यों अहम है यह फैसला?

रिलायंस कम्युनिकेशंस पहले भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह दिवालिया प्रक्रिया और भारी वित्तीय संकट से गुजर रही है। इस स्थिति में 'फ्रॉड' का टैग हटाया जाना अनिल अंबानी के लिए महत्वपूर्ण राहत है। हालांकि, इससे जुड़े कई सवाल अब भी बाकी हैं।

फिलहाल यह साफ नहीं है कि क्या दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता हुआ है या कोर्ट के निर्देशों के चलते यह कदम उठाया गया। लेकिन इतना तय है कि यह घटनाक्रम न सिर्फ रिलायंस ग्रुप के लिए, बल्कि भारत के कॉर्पोरेट और बैंकिंग सेक्टर के लिए भी एक अहम संकेत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News