कर्ज नहीं चुकाने वाले छोटे कर्जदारों को राहत संभव: सूत्र

Wednesday, Sep 11, 2019 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आपने छोटी रकम का कर्ज लिया है और उसे चुकाने में अगर कोई दिक्कत हो रही हो तो सरकारी बैंक आपके साथ नरमी से पेश आ सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने इस बारे में सरकारी बैंकों को जरूरी निर्देश भी दिए हैं। 

वित्त मंत्रालय ने बैंकों को नसीहत दी है कि अगर छोटे कर्जदार डिफॉल्ट करें तो उनको परेशान ना करें। कार्रवाई से पहले डिफॉल्ट की वजह समझें। वाजिब वजहों से डिफॉल्ट है तो छोटे कर्जदारों के साथ नरमी बरतें।

संपत्ति जब्ती या नीलामी से पहले दूसरे विकल्प तलाशें और जरूरत पड़ने पर छोटे कर्ज तुरंत रीस्ट्रक्चर करें। बता दें कि मंदी की वजह से छोटे कारोबारियों का डिफॉल्ट बढ़ा है। डिफॉल्ट की बढ़ती घटनाओं पर सरकार सतर्क हो गई है।

jyoti choudhary

Advertising