महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर, जून में खुदरा महंगाई दर घटी

Monday, Jul 12, 2021 - 06:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार ने सोमवार को रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल महंगाई दर जून में 6.26 फीसदी रही, जो कि मई में 6.30 फीसदी थी। मई में महंगाई दर अपने 6 महीने के सबसे ऊपरी स्तरों पर थी। जून में महंगाई का आंकड़ा लगातार दूसरे महीने RBI की तय दायरे 4 (+/-2%) को पार कर गई।

NSO द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य महंगाई (CFPI) दर 5.15% रही। जो मई में 5.01% थी। अगर सेगमेंट की बात करें तो फ्यूल और लाइट में महंगाई बढ़कर 12.7% रही, जो मई में 11.6% रही थी।

मई में IIP के आंकड़े
देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) मई में सालाना आधार पर 29.3 प्रतिशत बढ़ा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मई महीने में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 34.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसी तरह खनन क्षेत्र का उत्पादन 23.3 प्रतिशत तथा बिजली का 7.5 प्रतिशत बढ़ा। मई, 2020 में औद्योगिक उत्पादन में 33.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी। 

कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले साल मार्च से औद्योगिक उत्पादन प्रभावित रहा है। उस समय इसमें 18.7 प्रतिशत की गिरावट आई थी। अप्रैल, 2020 में औद्योगिक उत्पादन 57.3 प्रतिशत घटा था। पिछले साल फरवरी में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत रही थी।  
 

jyoti choudhary

Advertising