रेल यात्रियों को जल्द मिलेगी राहत, फ्लेक्सी फेयर में होगा बदलाव

Thursday, Dec 14, 2017 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे जल्द ही रेल यात्रियों को राहत दे सकता है। जी हां, जल्द ही शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों के टिकट सस्ते हो सकते हैं। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जिस वक्त ट्रेन पूरी तरह से बुक नहीं होती है या ऑफ सीजन होता है उस दौरान फ्लाइट की तरह ही फ्लेक्सी-फेयर सिस्टम लागू किया जाए।

उन्होंने कहा, ‘फ्लेक्सी-फेयर सिस्टम की समीक्षा की जा रही है। ऑफ सीजन में और जब भी ट्रेनों के सभी टिकट न बिके हों तो हम किराए में रियायत दे सकते हैं।’ भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए साल 2016 में फ्लैक्सी फेयर सिस्टम लागू किया था। लेकिन, ये सिर्फ एक ही दिशा में चल रहा है जिसमें किराया लगातार बढ़ता रहता है। यानि, अगर दस फीसदी टिकट बिकने पर दस प्रतिशत किराया बढ़ जाएगा। बता दें कि फ्लेक्सी फेयर सिस्टम के तहत 10 फीसदी सीट बुक होने के बाद किराया 10 फीसदी बढ़ जाता है। 10-50 फीसदी की बुकिंग पर किराया 10 फीसदी तक बढ़ता है। वहीं 50 फीसदी सीट बुक होने के बाद किराए में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी होती है।

Advertising