आम्रपाली के घर खरीदारों को राहत, आज से शुरू होगी फ्लैट्स की रजिस्ट्री

Thursday, Oct 03, 2019 - 12:28 PM (IST)

नई दिल्लीः आम्रपाली प्रोजेक्ट्स में परेशान हो रहे घर खरीदारों के लिए एक राहत की खबर है। दरअसल आम्रपाली के कैसल और लेजर वैली के फ्लैट्स की रजिस्ट्री अब खरीदारों के नाम से हो सकेगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम इस मामले में वेरिफिकेशन आज से ही शुरू कर देगी।पहले ग्रेटर नोएडा स्थित आम्रपाली कैसल प्रोजेक्ट के घर खरीदारों का वेरिफिकेशन होगा। उसके तुरंत बाद लेजर वैली के खरीदारों से कागजात लिए जाएंगे।

इन प्रोजेक्ट्स के तहत बने घरों में पहले से ही खरीदार रहते हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट में करीब 450 घरों में खरीदार रह रहे हैं, जिनकी रजिस्ट्री सुप्रीम कोर्ट ने उनके नाम करने का आदेश दिया है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली के दो प्रोजेक्टों के फ्लैटों में खरीदार रहते हैं. एक सेक्टर चाई-फाई स्थित आम्रपाली कैसल और दूसरा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली लेजर वैली।

ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली के छह प्रोजेक्ट हैं। इसमें लेजर वैली, लेजर वैली टू, स्मार्ट सिटी, ड्रीम वैली और सेंचुरियन पार्क है। इनमें करीब 32 हजार फ्लैट शामिल हैं। इनमें से करीब 450 फ्लैट/विला की रजिस्ट्री अब होने जा रही है।

Supreet Kaur

Advertising