रिलायंस ने अमेरिकी प्रतिबंध के मद्देनजर वेनेजुएला को तेल निर्यात किया बंद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 09:41 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कहा कि उसने वेनेजुएला को उसके खिलाफ अमेरिका के प्रतिबंधों मद्देनजर तेल निर्यात बंद कर दिया है। कंपनी ने कहा कि प्रतिबंधों को हटाए जाने तक निर्यात बंद रहेगा। कंपनी के जामनगर परिशोधन संयंत्र ने वेनेजुएला से कच्चे तेल की खरीद भी करीब एक तिहाई कम कर दी है।
PunjabKesari
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार द्वारा वेनेजुएला की सरकार पर जनवरी 2019 में लगाए प्रतिबंधों के बाद से इनका पूरा अनुपालन करने के लिए कंपनी अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ लगातार संपर्क में है।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारी अमेरिकी अनुषंगी ने वेनेजुएला की सरकारी कंपनी पीडीवीएसए के साथ सारा कारोबार बंद कर दिया है और इसकी वैश्विक मूल कंपनी ने कच्चा तेल की खरीदको बढ़ाया नहीं है।’’
PunjabKesari
उसने कहा, ‘‘प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से रिलायंस ने कुछ खबरों के उलट पीडीवीएसए को थिनर की आपूर्ति बंद कर दी है और इसे तब तक शुरू नहीं किया जाएगा जब तक प्रतिबंध लागू रहेगा।’’ कंपनी ने कहा कि वह प्रतिबंधों के अनुपालन के लिए अमेरिकी सरकार से रचनात्मक बातचीत जारी रखेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News