रिलायंस पावर ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 87 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ किया दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 11:41 AM (IST)
नई दिल्लीः रिलायंस पावर का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 87 करोड़ रुपए रहा जिसे राजस्व में वृद्धि का समर्थन प्राप्त है। कंपनी के सोमवार देर रात जारी बयान के अनुसार, उसे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 352 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। रिलायंस पावर ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,067 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 1,963 करोड़ रुपए थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने ''वृद्धि को वित्तपोषित करने के लिए विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बाण्ड (एफसीसीबी) जारी करके 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक जुटाने हेतु सदस्यों से सक्षम प्रस्ताव प्राप्त करने'' को भी मंजूरी दी। रिलायंस समूह का हिस्सा रिलायंस पावर लिमिटेड का परिचालन खंड 5,305 मेगावाट का है जिसमें 3,960 मेगावाट सासन पावर लिमिटेड शामिल है।
