सरकार ने रिलायंस पावर को सासन कोयला ब्लॉक बैंकों को गिरवी रखने की अनुमति दी

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2016 - 02:39 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने रिलायंस पावर को सासन अति वृहत बिजली परियोजना यू.एम.पी.पी. से संबद्ध कोयला ब्लॉकों को संयंत्र को कर्ज देने वाले बैंकों के पास गिरवी रखने की अनुमति दे दी है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सरकार ने रिलायंस पावर के सासन से संबद्ध कोयला ब्लॉकों को गिरवी रखने की अनुमति दे दी है।’’ कंपनी को रिण देने वालों में एस.बी.आई. कैप की अगुवाई में भारतीय और विदेशी रिणदाताअों का गठजोड़ शामिल है।

इससे पहले एक अंतर मंत्रालयी समिति ने यूएमपीपी परियोजनाअों के डेवलपर्स को धन जुटाने के लिए कोयला खानों का इस्तेमाल करने की अनुमति देने का पक्ष लिया थे, क्योंकि इन परियोजनाों का मकसद सभी को सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है।

हालांकि, बिजली मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव :ताप, पारेषण, आेएंडएम शालिनी प्रसाद ने डेवलपर्स को कैप्टिव खानों  के कोयले को दूसरे काम के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति देने का विरोध किया था।यू.एम.पी.पी.को कोयला खानों  को गिरवी रखने देने की अनुमति से उन्हें अपने संयंत्रों  को सुगमता से चलाने के लिए धन जुटाने में मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News