सामने आई Jio की सबसे बड़ी गलती!

Friday, Oct 14, 2016 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार नियामक ट्राई ने रिलायंस जियो इंफोकॉम से कंपनी के फ्री कॉलिंग ऑफर को लेकर सफाई मांगी है। ट्राई ने यह सफाई इसलिए मांगी क्योंकि कंपनी ने अपनी कॉल रेट 1.20 रुपए प्रति मिनट दिखाई है। ट्राई के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस संबध में रिलायंस जियो अधिकारियों से मुलाकात की और टैरिफ प्लान की डीलेट मांगी। दरअसल रिलायंस जियो ने अपने सिम कार्ड ब्रोशर पर भी 2 पैसे प्रति सैकेंड (1.20 रुपए प्रति मिनट) की कॉल रेट प्रिंट कराई हुई है। इस तरह कंपनी रेग्यूलेटर से दर्ज कराए गए इस टैरिफ प्लान (2 पैसे/सेकेंड) से अलग फ्री-कॉलिंग दे रही है। हालांकि रिलायंस जियो की ओर से इस बारे में अभी तक कोई सफाई नहीं दी गई।

ये है नियम
जियो का यह मुद्दा टैलीकॉम टैरिफ को लेकर ट्राई द्वारा 2004 में किए गए एक संशोधन से जुड़ा है। नियम के मुताबिक, कोई भी टैलीकॉम कंपनी अपने टैरिफ प्लान की दर इंटरकनैक्ट यूजर चार्ज (IUC) से कम नहीं रख सकती। इंटरकनैक्ट यूजर चार्ज (IUC) वह खर्च होता है जो कॉल टर्मिनेट करने के लिए एक ऑपरेटर दूसरे ऑपरेटर को अदा करता है।

Advertising