जेब भरने के बाद अब जेब खाली करेगा JIO

Friday, Jul 21, 2017 - 10:43 AM (IST)

नई दिल्लीः नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अपनी वित्त पोषण जरूरतों को पूरा करने के लिए राइट्स इश्यू के जरिए 20,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 20 जुलाई 2017 को हुई, जिसमें कुल 20,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए राइट्स इश्यू लाने का फैसला किया गया।

उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस जियो ने अपनी 4जी सेवाओं की वाणिज्यिक शुरुआत 5 सितंबर 2016 को की थी। जिसमें मुफ्त डाटा और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही थी। सिर्फ 83 दिनों में ही कंपनी ने 50 मिलियन ग्राहकों को अपने साथ जोड़ लिया था। कंपनी के कुछ ऑफरों के तहत मुफ्त डाटा पैकेज और कॉलिंग का फायदा ग्राहक अभी भी उठा रहे हैं।

Advertising