रिलायंस जियो इन्फोकॉम का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 12% बढ़कर 5,445 करोड़ रुपए पर
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 06:28 PM (IST)
नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी जून तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की टेलिकॉम विंग, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड को 5445 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। इससे पहले कंपनी ने पिछली तिमाही में 5,337 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हासिल किया था, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 4,863 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
जून तिमाही में जियो का ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 26,478 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछली तिमाही में 25,959 करोड़ रुपए और पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,042 करोड़ रुपए था। इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन QoQ बढ़कर 52.6% हो गया है।
विश्लेषकों के अनुसार, टेलीकॉम विंग रिलायंस जियो ने अपने कस्टमर बेस का विस्तार जारी रखा और जून तिमाही में 9 मिलियन यानी 90 लाख से अधिक उपयोगकर्ता जोड़े हैं। इसके अलावा, जियो के ARPU में भी वृद्धि देखी गई। साल भर पहले जून तिमाही में जियो ने 90 लाख ग्राहक जोड़े थे।