रिलायंस जियो को सीडीपी 2021 में मिली सबसे ऊंची रेटिंग

Friday, Dec 10, 2021 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो को सीडीपी की 2021 वैश्विक रेटिंग में सबसे ऊंची रेटिंग मिली है। गैर-लाभकारी संस्था सीडीपी पर्यावरणीय प्रभावों से निपटने के तरीकों को लेकर कंपनियों की रेटिंग करती है। इसमें जियो को 'ए-' रेटिंग मिली है जो कि सीडीपी की सर्वोच्च रेटिंग है। जियो सीडीपी के वैश्विक पर्यावरण प्रभाव पर अग्रणी रेटिंग हासिल करने वाली भारत की इकलौती दूरसंचार एवं डिजिटल सेवा कंपनी है। 

सीडीपी ने अपने एक बयान में कहा, "करीब 12 लाख करोड़ डॉलर का बाजार पूंजीकरण रखने वाली दुनिया की 272 कंपनियों को पर्यावरण की दिशा में उनकी अग्रणी भूमिका के लिए रेखांकित किया गया है।" रिलायंस जियो भारत की कुछ गिनी-चुनी कंपनियों में शामिल हो गई है जिन्हें सीडीपी की तरफ से ए या ए- की रेटिंग मिली है। जियो की प्रतिद्वंद्वी कंपनी भारती एयरटेल को इसमें सी रेटिंग मिली है। सीडीपी लंदन स्थित एक वैश्विक गैर-लाभकारी संस्था है जो कंपनियों, शहरों, राज्यों एवं क्षेत्रों के लिए पर्यावरणीय खुलासा प्रणाली का संचालन करता है। 
 

jyoti choudhary

Advertising