जियो यूजर्स के लिए बुरी खबर, मुसीबत में पड़ सकते हैं आप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 09:58 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस जियो के करीब 12 करोड़ ग्राहकों के लिए अब तक की बुरी खबर है। जानकारी के मुताबिक ग्राहकों के डाटा एक वेबसाइट पर लीक हुए हैं जिनमें आधार नंबर, मोबाइल नंबर सहित कई जानकारियां हैं। दरअसल magicapk.com पर जियो यूजर्स के डाटा लीक होने का दावा किया गया है। दावे के मुताबिक इस वेबसाइट पर यूजर्स की पूरी डिटेल ऑनलाइन पोस्ट कर दी गई थी, हालांकि रिपोर्ट सामने आने के बाद यह वेबसाइट खुल नहीं रही है।
PunjabKesari
जियो ने दी सफाई
इस वेबसाइट पर जियो यूजर्स के नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आई.डी. और आधार नंबर लीक हुए हैं। रिपोर्ट में यूजर्स के सर्किल की भी जानकारी दी गई है। हालांकि यह कन्फर्म नहीं हो पाया है कि जियो के सभी यूजर्स डाटा वेबसाइट पर अपलोड हुए हैं या नहीं। इस पूरे मामले पर कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, 'लीक हुए डाटा सही नहीं हैं और ना ही लीक हुई इन जानकारियों का कोई पुख्ता प्रमाण है। यूजर्स के डाटा को हाई-सिक्योरिटी में रखा गया है। यूजर्स के डाटा को कंपनी केवल ऑथराइज्ड लोगों के साथ ही शेयर करती है। जियो यूजर्स के डाटा सेफ हैं और हम मामले की जांच कर रहे हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News