रिलायंस जियो नहीं पहुंची COAI कार्यकारी समिति की बैठक में

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 08:03 PM (IST)

नई दिल्लीः सेल्यूलर आपरेटर एसोसिएशन के बीच जारी लड़ाई रखने का नाम नहीं ले रही है। एसोसिएशन में शामिल नई कंपनी रिलायंस जियो ने सी.आे.ए.आई. की तिमाही कार्यकारी समिति की पिछले सप्ताह हुई बैठक में शामिल नहीं हुई। रिलायंस जियो ने 11 नवंबर को हुई बैठक में भाग लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह बैठक में केवल तभी भाग ले सकती है जब एसोसिएशन अपने आनुपातिक मतदान के अधिकार के नियमों को नए सिरे से तय करेगी। एसोसिएशन में मतदान का अधिकार उसकी सदस्य कंपनियों के राजस्व के आधार पर निर्धारित है।   

सूत्रों ने बताया कि जियो ने इस संबंध में सेल्यूलर आपरेटर्स एसोसियेसन ऑफ इंडिया यानी सी.आे.ए.आई. को पहले ही पत्र लिखकर अवगत करा दिया था और कोई अनुकूल जवाब नहीं मिलने पर बैठक से दूर रहने का निर्णय किया। सी.आे.ए.आई. महानिदेशक राजन मैथ्यूज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि जियो का प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नही था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News