रिलायंस इंफ्रा का शुद्ध लाभ 5% बढ़ा

Thursday, Nov 05, 2015 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली:  रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4.62 प्रतिशत बढ़कर 451.13 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी की आय बढऩे से मुनाफा बढ़ा है। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली इस कंपनी ने 2014-15 की दूसरी तिमाही में 431.19 करोड़  रुपए का मुनाफा हासिल किया था। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि जुलाई से सितंबर की अवधि में उसकी कुल आय एक साल पहले के 4,057.95 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,377.86 करोड़ रुपए हो गई।

आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल व्यय 3,775 करोड़ रुपए रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसका व्यय 3,560.49 करोड़ रुपए रहा था। अलग-अलग श्रेणियों में बिजली क्षेत्र का कारोबार हालांकि, 3,277.49 करोड़ रुपए के मुकाबले घटकर 3,116.62 करोड़ रुपए रहा। ईपीसी और अनुबंध व्यवसाय से राजस्व पिछले साल के 576.78 करोड़ के मुकाबले बढ़कर 682.24 करोड़ रुपए हो गया।

ढांचागत क्षेत्र के व्यवसाय से 211.59 करोड़ रुपए का राजस्व मिला, जबकि 379.11 करोड़ रुपए सीमेंट व्यवसाय से प्राप्त हुए। कंपनी ने कहा है, ‘‘मूल कंपनी की विशेष  संस्था दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्रा. लि. ने समझौते के उल्लंघन और कई मामलों में डिफाल्ट के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के साथ दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के लिए रियायती समझौता समाप्त कर दिया।’’  मामला फिलहाल पंचनिर्णय के लिये भेजा गया है। इसके निर्णय की प्रतीक्षा है।

Advertising