बाजार पूंजीकरण में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टीसीएस को छोड़ा पीछे

Wednesday, Aug 08, 2018 - 10:34 PM (IST)

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से टाटा कंसल्टेंसी सिर्विसेज (टीसीएस) से आगे निकल गई है। बंबई शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार बंद होने के समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 7,71,450.43 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

यह टीसीएस के बाजार पूंजीकरण 7,55,990.46 करोड़ रुपए की तुलना में 15,459.97 करोड़ रुपए अधिक है। बीएसई में कंपनी का शेयर 2.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 1,217.25 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय कंपनी का शेयर 3.24 प्रतिशत तक चढ़ा था। वहीं टीसीएस का शेयर 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,974.60 रुपए पर बंद हुआ।      

Pardeep

Advertising