Reliance Industries का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये के पार, कंपनी का शेयर 41.74 प्रतिशत मजबूत​​

Saturday, Jul 25, 2020 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी और उसके नई ऊंचाई पर पहुंचने के साथ बाजार मूल्यांकन शुक्रवार को 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। कंपनी का सूचीबद्ध आंशिक चुकता शेयर का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 54,262.45 करोड़ रुपये रहा। पूर्ण चुकता और आंशिक चुकता शेयर को मिलाकर रिलांयस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 14,14,825.44 करोड़ रुपये पहुंच गया।

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर बीएसई में 4.15 प्रतिशत उछलकर 2,146.20 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 4.95 प्रतिशत तक मजबूत हुआ और रिकार्ड 2,162.80 रुपये प्रति शेयर तक चला गया था। इससे बीएसई में कारोबार के बाद बाजार मूल्यांकन 13,60,562.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अमेजन की रिलायंस के खुदरा कारोबार में हिस्सेदारी पर नजर की रिपोर्ट के बीच कंपनी का शेयर बृहस्पतिवार को भी करीब 3 प्रतिशत उछला था। कंपनी का आंशिक चुकता शेयर 8.77 प्रतिशत उछलकर बीएसई में 1,284.50 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का आंशिक चुकता शेयर शेयर बाजारों में इस साल 15 जून को रिलायंस पीपी के अंतर्गत सूचीबद्ध हुआ। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से आईआईएल शीर्ष पर रही जबकि टीसीएस 8,09,408.14 करोड़ रुपये रुपये के एमकैप के साथ दूसरे और एचडीएफसी 6,14,252.37 करोड़ रुपये की बाजार हैसियत के साथ तीसरे स्थान पर रही। पिछले बृहस्पतिवार से रिलायंस का शेयर 16.44 प्रतिशत उछला। इस साल अबतक कंपनी का शेयर 41.74 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।


 

 

rajesh kumar

Advertising