मुकेश अंबानी की रिलांयस कंपनी विदेशी बैंकों से लेगी 14,370 करोड़ रुपए का कर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 01:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: रिलायंस इंडस्ट्रीज ओवरसीज सिंडिकेट लोन के रास्ते अपने टैलीकम्युनिकेशन और पैट्रोलियम बिजनैस के कैपीटल एक्सपैंडीचर को फंड करने की योजना बना रही है। इसके लिए रिलायंस तकरीबन 2 अरब डॉलर (14,370 करोड़ रुपए) जुटाने का प्रयास कर रही है। यह वित्त वर्ष 2020 में किसी भारतीय कम्पनी की तरफ से सबसे ज्यादा धन जुटाने के प्रयासों में शामिल होगा। पिछले साल रिलायंस ने कैपीटल एक्सपैंडीचर को फंड करने के लिए 1.85 अरब डॉलर का लंबी अवधि का फॉरेन लोन लिया था।

 

1 या 2 भागों में जुटाया जाएगा फंड
रिलायंस इस कर्ज के लिए बारक्लेज, सिटीग्रुप, जे.पी. मॉर्गन, मॉर्गन स्टैनली और एम.यू.एफ.जी. समेत तकरीबन एक दर्जन विदेशी बैंकों से बातचीत कर रही है। कम्पनी की योजना है कि फरवरी के मध्य तक फंड जुटाने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। यह फंड एक या दो भागों में जुटाए जाने की उम्मीद है। एक सूत्र ने बताया कि फंड जुटाने की प्राथमिक बातचीत शुरू हो चुकी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News