वायरलेस बिजनस नहीं करेगा RCom, DTH सेवा भी होगी बंद

Wednesday, Oct 25, 2017 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्लीः अनिल अंबानी के स्वामित्व वाला रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) अपने वायरलेस बिजनस को जल्द ताला लग सकता है। सूत्रो के अनुसार कंपनी ने अपने कर्मचारियों के बता दिया है कि उनका 30 नवंबर उनका लास्ट वर्किंग डे होगा। कंपनी के इस फैसले के बाद रिलायंस की डीटीएच सेवा नवंबर में पूरी तरह से बंद हो जाएगी।बता दें कि कंपनी के करीब 3.5 करोड़ ग्राहक हैं। कंपनी का आईएलडी वॉयस, 4जी डोंगल, टावर कारोबार जारी रहेगा। 21 नवंबर से कंपनी का डीटीएच कारोबार भी बंद हो जाएगा।

सूत्रों ने बताया, इस बारे में रिलायंस टेलिकॉम के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर गुरदीप सिंह ने मंगलवार कोअपने कर्मचारियों को जानकारी दे दी है। एक्सपर्ट्स के का कहना है कि कंपनी की रणनीति कम फायदे वाले 2G सर्विस बंद करके ज्यादा फायदे वाले 3G और 4G सर्विस पर फोकस करना चाहती है। बता दें कि घाटे में चल रही आरकॉम और सिस्टेमा श्याम के मर्जर को टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने हाल ही मे मंजूरी दी है। रिलायंस कम्युनिकेशंस की तरफ से कहा गया है कि कंपनी के पास पूंजी न होने और कारोबार चलाना मुश्किल हो जाने की वजह से ये फैसला लिया गया है। कंपनी ने आगे कहा है कि वेंडर्स का भुगतान कर दिया जाएगा और अगले 7 दिनों में करोबार बंद करने का ब्योरा दिया जाएगा। 15 जनवरी से पहले कर्मचारियों का बकाया मिल जाएगा।

Advertising