1 मई को होगी jet airways  के यात्रियों की रिफंड वैकल्पिक उड़ानों संबंधी याचिका पर सुनवाई

Wednesday, Apr 24, 2019 - 08:30 PM (IST)

नई दिल्ली: बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने बड़ा फैसला लिया है। कोर्ट ने कहा है कि जेट एयरवेज के यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था और रिफंड संबंधी याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। याचिका में नागर विमानन मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को जेट एयरवेज में टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए रिफंड और वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई है। 
 
पिछले सप्ताह में जेट एयरवेज ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया था। लेकिन मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति ए जे भंभानी की पीठ ने कहा है कि यह यचिका केवल प्रचार के लिए दाखिल की गई है। इस पर एक मई को सुनवाई होगी। पीठ का कहना है कि याचिका अदालत में सुनवाई के लिए आने से पहले मीडिया की सुर्खियों में थी। यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता बिजॉन कुमार मिश्र ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि जेट एयरवेज के अचानक हवाई सेवाएं बंद करने से यात्रियों के बढ़ी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। उन्हें इस बारे में पहले सूचित नहीं किया गया था। 

Yaspal

Advertising