रिफाइंड सोया तेल वायदा कीमतों में 0.45% की तेजी

Friday, Sep 16, 2016 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू मांग में तेजी और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में आज रिफाइंड सोया तेल की कीमत 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 642.50 रुपए प्रति 10 किग्रा हो गई।  


एनसीडीईएक्स में रिफाइंड सोया तेल के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.85 रुपए अथवा 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 642.50 रुपए प्रति 10 किग्रा हो गई जिसमें 7,860 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार रिफाइंड सोया तेल के अक्तूबर में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.30 रुपए अथवा 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 647.60 रुपए प्रति 10 किग्रा हो गई जिसमें 56,010 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  


बाजार विश्लेषकों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के मुकाबले हाजिर मांग में तेजी के बाद व्यापारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमतों में तेजी आई।

Advertising