Macrotech Developers के नेट कर्ज में कमी, मार्च तक घटाकर 6,000 करोड़ रुपए पर लाने का लक्ष्य: एमडी

Sunday, Nov 26, 2023 - 06:04 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट फर्म Macrotech Developers ने अपने नेट कर्ज को अगले साल मार्च तक घटाकर 6,000 करोड़ रुपए पर लाने का लक्ष्य तय किया है। सितंबर 2023 के अंत में यह आंकड़ा 6,730 करोड़ रुपए था। लोढ़ा ब्रांड के अंतर्गत संपत्ति कारोबार करने वाला मैक्रोटेक डेवलपर्स मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु के बाजारों में मौजूद है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, “चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हमने अपना शुद्ध कर्ज लगभग 540 करोड़ रुपए घटाकर 6,730 करोड़ रुपए कर लिया है। हमारा लक्ष्य इस वित्त वर्ष के अंत तक कर्ज को 6,000 करोड़ रुपए से कम करना होगा।”

उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य शुद्ध ऋण को परिचालन नकदी प्रवाह से नीचे रखना है, जिसके 2023-24 के अंत में 6,000 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान सभी महत्वपूर्ण मापकों- बिक्री बुकिंग, बिक्री के बदले ग्राहकों से कोष का संग्रह और व्यवसाय विकास के लिए नए भूखंडों के अधिग्रहण- पर मजबूत प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा, “एक व्यवसाय के रूप में हमारा ध्यान स्थिर और पूर्वानुमानित वृद्धि दर्ज करने पर है। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही से पता चलता है कि हम निरंतरता के साथ ऐसा कर रहे हैं। हमने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने बिक्री पुर्वानुमान का 48 प्रतिशत और अपने व्यवसाय विकास पूर्वानुमान का 80 प्रतिशत हासिल कर लिया है। हमारा कर-पूर्व लाभ मार्जिन 30 प्रतिशत पर मजबूत बना हुआ है।”

परिचालन के मोर्चे पर मैक्रोटेक डेवलपर्स ने चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान 6,890 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग हासिल की, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 6,000 करोड़ रुपए थी।
 

jyoti choudhary

Advertising