रैक्टर केमिकल्स ने प्रोटेक्टर किया लॉन्च

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 10:26 AM (IST)

नई दिल्लीः कंस्ट्रक्शन केमिकल्स स्टाटर्अप रैक्टर केमिकल्स ने प्रोटेक्टर रैक्टर वाइरोशील्ड लॉन्च किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह वाटर बॉर्न नैनो कोटिंग सतह को माईक्रोब्स, जैसे वायरस, बैक्टीरिया एवं अन्य पैथोजंस से सुरक्षित रखती है। महामारी के इस दौर में यह अद्वितीय उत्पाद अत्यधिक जरूरी है। 

सतह पर लगाए जाने के बाद यह नैनो पाटिर्कल्स की टिकाऊ एवं वाटर रजि़स्टैंट अल्ट्रा थिन परत बना लेता है। इसके बैक्टेरिसाईडल तथा वायरुसाईडल गुण सतहों को हर तरह के जर्म्स/बैक्टीरिया/वायरस से 99.91 प्रतिशत सुरक्षित बनाने के लिए प्रमाणित हैं। कंपनी के सह संस्थापक रमाकांत पांडे ने कहा कि कोविड महामारी ने दुनिया का फोकस बड़े स्तर पर प्रिवेंटिव हैल्थकेयर की ओर मोड़ दिया है। सेहतमंद जीवनशैली के साथ, हाईज़ीन व स्वच्छता जीवन के महत्वपूर्ण पक्ष बन गए हैं। 

इस संकट ने संक्रमण करने वाले पैथोजंस, जैसे वायरस, बैक्टीरिया आदि से संक्रमित होने की कमजोरी तथा सीमाओं को उजागर कर दिया है। डिसइन्फैक्टैंट एवं सैनिटाईज़र दैनिक जीवन का हिस्सा बन गए हैं। लेकिन मौजूदा डिसइन्फैक्टैंट इन अद्दश्य पैथोजंस के खिलाफ केवल अस्थायी समाधान प्रदान करते हैं। उनका प्रदर्शन अपर्याप्त, रखरखाव का खर्च ज्यादा एवं कार्य त्रुटिपूर्ण है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News