Royal Enfield की रिकॉर्डतोड़ बिक्री, अप्रैल में बेचे 60,142 Bullet

Monday, May 01, 2017 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्ली: आयशर मोटर्स की दो पहिया इकाई रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री अप्रैल में 24.78 प्रतिशत बढ़कर 60,142 इकाई रही। आयशर मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2016 में 48,197 वाहन बेचे थे। आलोच्य महीने में निर्यात 36 प्रतिशत उछलकर 1,578 इकाई रहा जो अप्रैल 2016 में 1,160 इकाई था।

निसान इंडियाः बिक्री 39% बढ़ी  
जापान की वाहन कंपनी निसान की भारत में बिक्री अप्रैल में 39.26 प्रतिशत बढ़कर 4,217 इकाई रही। निसान इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2016 में 3,028 इकाई बेची थी। इस बारे में निसान इंडिया के प्रबंध निदेशक अरूण मल्होत्रा ने कहा कि कंपनी ने बिक्री और धारणा में मजबूती के साथ कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि हाल में पेश टेरानो और डैटसन रेडी-गो को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

टोयोटा किर्लाेस्करः बिक्री 48% बढ़ी 
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टी.के.एम.) की कुल बिक्री अप्रैल में 47.85 प्रतिशत उछलकर 14,057 इकाई रही। हाल में पेश एस.यू.वी. फार्चुनर की अच्छी बिक्री से कंपनी की कुल बिक्री बढ़ी है। टी.के.एम. ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में ,507 वाहन बेचे थे। बयान के अनुसार कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल 2017 में 51.81 प्रतिशत बढ़कर 12,948 इकाई रही जो पिछले साल अप्रैल में 8,52 इकाई थी। कंपनी का निर्यात आलोच्य महीने में 1,10 इकाई रहा जो पिछले साल इसी महीने में 78 इकाई था। इस बारे में कंपनी के निदेशक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) एन राजा ने कहा, ‘‘नई फार्चुनर को मिली अच्छी प्रतिक्रिया से वृद्धि को गति मिली है।’’ नई फार्चुनर की बिक्री छह महीने से कम समय में 12,200 इकाई रही।

Advertising