बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए 3.96 लाख करोड़ रुपए का रिकार्ड आबंटन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 02:33 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए रिकॉर्ड 3.96 लाख करोड़ रुपए के आबंटन की घोषणा की। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि इस तरह के निवेश से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के अधिक अवसर पैदा किए जा सकेंगे।  

जेतली ने कहा, ‘‘बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए 2017-18 में कुल आबंटन 3,96,135 करोड़ रुपए का होगा।’’ उन्होंने कहा कि इतने भारी निवेश से बड़े पैमाने पर आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जा सकेगा और रोजगार के अधिक अवसर पैदा किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे परिवहन क्षेत्र रेलवे, सड़क, जहाजरानी के लिए मैं 2,41,387 करोड़ रुपए के प्रावधान का प्रस्ताव करता हूं।’’ 

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे आजाद भारत का पहला संयुक्त बजट पेश करते हुए गर्व हो रहा है। इसमें रेलवे भी शामिल है। अब हम रेलवे, सड़क, जलमार्ग तथा नागर विमानन क्षेत्र में निवेश में तालमेल बैठाने की स्थिति में होंगे। 2017-18 में रेलवे के लिए कुल पूंजी और विकास व्यय 1,31,000 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। इसमें सरकार द्वारा बजट से उपलब्ध कराई गई 55,000 करोड़ रुपए की राशि भी शामिल है।’’ उन्होंने कहा कि राजमार्ग क्षेत्र के लिए आबंटन 2017-18 में बढ़ाकर 64,000 करोड़ रुपए किया जा रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह राशि 57,676 करोड़ रुपए थी।

जेतली ने कहा कि सड़क क्षेत्र के लिए मैंने बजट आबंटन 2016-17 के 57,676 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2017-18 में 64,000 करोड़ रुपए किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि निर्माण एवं विकास के लिए 2,000 किलोमीटर की तटीय संपर्क सड़कों की पहचान की गई है। जेतली ने कहा कि 2014-15 से मौजूदा वर्ष तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य कुल 1,40,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया है, जो इससे पिछले 3 वर्षों से उल्लेखनीय रूप से अधिक है। सौर ऊर्जा क्षेत्र के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि 20,000 मैगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य के साथ सौर बिजली विकास के दूसरे चरण को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरी श्रेणी के शहरों में चुनिंदा हवाई अड्डों को परिचालन और विकास के लिए लिया जाएगा। इनका विकास सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि नई मेट्रो रेल योजना में वित्तपोषण के नवोन्मेषी तरीके होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News