वर्ष 2017-18 में भारतीय मसालों के निर्यात में रिकॉर्ड वृद्धि

Friday, Jun 29, 2018 - 07:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश का मसाला एवं मसाला उत्पाद निर्यात वर्ष 2017-18 में बढ़कर 10,28,060 टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इसका मूल्य 17,929.55 करोड़ रुपए है। इसके पिछले वित्त वर्ष में 9,47,790 टन मसालों का निर्यात किया गया था, जिसका मूल्य 17,664.61 करोड़ रुपए था। वर्ष 2016-17 की तुलना में पिछले वित्त वर्ष में निर्यात में मात्रात्मक आधार पर 8 प्रतिशत और मूल्य के आधार पर एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मसाला बोर्ड की एक विज्ञप्ति के अनुसार डॉलर के संदर्भ में मसाला निर्यात वर्ष 2016-17 की तुलना में 5 प्रतिशत बढ़कर वर्ष 2017-18 में 278.14 करोड़ डॉलर का हो गया। मसाला बोर्ड के सचिव ए जयतिलक ने कहा, 'भारतीय मसालों के निर्यात में 2017-18 के दौरान भी तेजी बरकरार रही और मात्रा तथा मूल्य के लिहाज से अब तक का सबसे ऊंचा स्तर रहा।' उन्होंने कहा कि मसालों का कुल निर्यात, मात्रा और मूल्य दोनों के लिहाज से 2017-18 के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक रहा। मात्रा के आधार पर 100 प्रतिशत, रुपए के आधार पर 101 प्रतिशत और डॉलर के आधार पर 105 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल हुआ।

अधिकारी ने कहा कि नए बाजार और भारतीय मसालों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए बोर्ड द्वारा मूल्य-वर्धित उत्पादों पर जोर देने के कारण निर्यात में उत्साहजनक वृद्धि आई। वर्ष 2017-18 के दौरान छोटी इलायजी, जीरा, लहसुन, हींग, इमली तथा अजवाइन, सरसों, सोया बीज, पोस्ता दाना जैसे मसालों में मात्रा और मूल्य दोनों के हिसाब से वृद्धि दर्ज की गई। मसाला निर्यात में इनकी अहम भूमिका रही। इसके अलावा, करी पाउडर/पेस्ट, मसालों से प्राप्त तेल, जरूरी तेलों का मिश्रण आदि मूल्य-र्विधत उत्पादों में भी मात्रात्मक और मूल्यात्मक तेजी रही।  

jyoti choudhary

Advertising