आरईसी ने 2018-2019 के लिए 1,143 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

Friday, Mar 22, 2019 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्ली: शुक्रवार को सर्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए बिजली मंत्रालय को 1,143.34 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है। कंपनी का कहना है को कि उसके चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (वित्त) अजीत कुमार अग्रवाल ने 20 मार्च को बिजली मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर के सिंह को इस राशि के भुगतान की आरटीजीएस रसीद दी। आरईसी के निदेशक मंडल ने 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम लाभांश की घोषणा की है, जो कंपनी की कुल चुकता शेयर पूंजी के 110 प्रतिशत के बराबर है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में कंपनी ने 96,357 करोड़ रुपये की नयी परियोजनाओं को मंजूरी दी और बिजली क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों को 52,269 करोड़ रुपये का वितरण किया। 

Yaspal

Advertising