RBI के लिए ब्याज दरों में कटौती करने का उचित समय: CII

Monday, May 29, 2017 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय उद्योग परिसंघ (सी.आई.आई.) ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) द्वारा ब्याज दरों में कटौती के लिए यह उपयुक्त समय है क्योंकि मुद्रास्फीति के अभी निचले स्तर पर रहने की संभावना है। सी.आई.आई. के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक और मौद्रिक नीति समिति मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय गिरावट को लेकर कुछ अधिक सतर्क हैं।

वैश्विक स्तर पर जिंसों और खाद्य उत्पादों के दाम नीचे आए हैं।’’ बनर्जी ने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि आर्थिक वृद्धि रफ्तार पकड़ेगी, वृहद स्थिरता जारी रहेगी और अर्थव्यवस्था में दक्षता की कमी को कम किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कंपनियों और सरकार को मिलकर रणनीति बनानी होगी जिससे मजबूत आर्थिक आधार तैयार हो सके। बनर्जी ने वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) को देश में आजादी के बाद का सबसे अधिक बदलाव लाने वाला कर सुधार बताया। 

Advertising