रियल्टी क्षेत्र में इस साल भी जारी रहेगी दिक्कतेंः रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2018 - 10:11 AM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी तथा नियामकीय एवं कर सुधारों से पिछले साल प्रभावित होने वाला रियल्टी क्षेत्र इस साल भी प्रभावित रहेगा। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तैयार परियोजनाओं की अधिकता तथा बिक्री में सुधार की बेहद कम संभावना के कारण क्षेत्र में संभावनाएं कम ही हैं।

अनॉरॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में रेरा व जीएसटी लागू होने से क्षेत्र प्रभावित हुआ और कीमतों में 5-7 प्रतिशत की गिरावट आई। इस साल भी इसमें सुधार की उम्मीद नहीं है। कंपनी के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘2017 के अंतिम समय में सुधार के कुछ संकेत मिले हैं और पहले से तैयार परियोनाओं की मांग भी बढ़ी है। हालांकि कम कीमतों और बढ़ता भंडार के कारण 2018 में भी सुधार की संभावना कम है’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News