एमआर MGF कंपनी के डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर पर धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज

Saturday, Jun 11, 2016 - 10:20 AM (IST)

गुड़गांव: रियल एस्टेट कंपनी एमआर एमजीएफ और इसके 13 टॉप ऑफिसर सहित इसके डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ बीते बुधवार को धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। भारतीय दंड संहिता-406 के तहत और धारा-420 के तहत सभी के खिलाफ DLF-I पुलिस स्टेशन सैक्टर 65 में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्त्ता निवेशकों का आरोप है कि डेवलपर परियोजना 2009 में शुरू हुई जिसमें 1,000 करोड़ रुपए लिए गए थे।

इस परियोजना को 2013 तक पूरा किया जाना चाहिए था लेकिन अभी तक इश पर कंपनी की ओऱ से कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं आया है। निवेशकों ने आरोप लगाया कि एम्मार एमजीएफ जानबूझ कब्जा देने में देरी कर रही है। कंपनी पर आरोप है कि उसने 1,000 करोड़ से अधिक रुपए बिल्डर द्वारा इकट्ठे किए और अन्य परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया।
 

Advertising