अहमदाबाद: 300 करोड़ के जमीन समझौतों से खिला रियल एस्टेट मार्केट

Sunday, Sep 16, 2018 - 12:48 PM (IST)

अहमदाबादः अहमदाबाद रियल एस्टेट मार्केट में जमीन को लेकर एक के बाद एक कुल 315 करोड़ रुपए के दो समझौते होने के बाद खलबली मच गई है। एचएन सफल और गोयल ऐंड कंपनी ने 27,000 स्क्ववेयर यार्ड प्लॉट और सोहम ग्रुप ने 11,500 स्क्वेयर यार्ड जमीन का समझौता किया है। 

एचएन सफल और गोयल ऐंड कंपनी ने एसपी रिंग रोड पर शेला के पास 75,000 रुपये प्रति स्क्ववेयर यार्ड रेट पर जमीन ली है जिसकी कीमत 202 करोड़ रुपये बताई गई है। उधर, सोहम ग्रुप ने वैष्णोदेवी सर्कल और निरमा यूनिवर्सिटी के बीच की जगह एक लाख रुपए प्रति स्क्ववेयर यार्ड के रेट पर ली है और इसकी कुल कीमत 115 करोड़ मानी जा रही है। 

सोहम ग्रुप यहां 20 मंजिला कमर्शल और ऑफिस प्रॉजेक्ट शुरू करेगा। सूत्रों के मुताबिक टेक्नॉलजी और दूसरे सेक्टर की कई कंपनियां इस इलाके में आ सकती हैं। बताया गया है कि यह इलाका तेजी से कमर्शल और ऑफिस स्पेस के रूप में विकसित हो रहा है। अहमदाबाद रियल एस्टेट मार्केट में हाल ही में बहुत से समझौते हुए। पिछले तीन महीने में लगभग 20 डील्स हुई हैं।  
 

jyoti choudhary

Advertising