जानिए 2018 से रियल एस्टेट मार्कीट को है क्या उम्मीदें

Monday, Dec 25, 2017 - 12:19 PM (IST)

नई दिल्लीः साल 2017 में रियल एस्टेट सेक्टर के लिए काफी खास रहा है। साल 2017 में प्रॉपर्टी बाजार में परिवर्तन हुआ है जिसके बाद आनेवाले नए साल में प्रॉपर्टी बाजार को आने वाले साल 2018 से काफी उम्मीदें हैं। रियल एस्टेट मार्कीट के लिए रेरा  बड़ा गेम चेंजर रहा है। इससे बिल्डरों में काफी बदलाव आया है। इतना ही रेरा के लागू होने के बाद ग्राहको का विश्वास रियल एस्टेट मार्कीट की और काफी बड़ी मात्रा में बढ़ा है।

जानकारों का कहना है कि साल 2017 भारती अर्थव्यवस्था और प्रॉपर्टी बाजार के लिए बदलाव भरा रहा है और इस तरह के बदलाव का असर बाजार में कुछ समय तक दिखाई देता है। रियल एस्टेट का ये साल 1992 जैसा ही रहा है। रेरा, जीएसटी, अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम को देखा जाएं तो यह कहना गलत नहीं होगा कि सरकार भी रियल एस्टेट मार्केट को लेकर गंभीर रही है।
 

Advertising