Real estate के अच्छे दिन आए, घरों की बिक्री बढ़ी

Thursday, Aug 31, 2017 - 07:11 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के रियल एस्टेट मार्कीट ने रफ्तार पकड़ ली है। जी हां प्रॉपर्टी रिसर्च फर्म लाइसिस फोरास की रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी के बाद से अब तक प्रॉपर्टी की बिक्री में 28 फीसदी का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक बिक्री के मामले में मुंबई जैसे महंगे शहर ने 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लेकिन बिकने वाले ज्यादातर घर अफोर्डेबल सेगमेंट के हैं। लाइसिस फोरास की ये रिपोर्ट देश के 8 बढ़े शहरों का सर्वे करती है। लाइसिस फोरास की रिपोर्ट के मुताबिक पहली तिमाही में 8 बढ़े शहरों में प्रॉपर्टी की बिक्री 6 फीसदी बढ़ी है।

नोटबंदी के बाद घरों की बिक्री में 28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पहली तिमाही में मुंबई (एमएमआर) में 15,824 घर बिके हैं। मुंबई (एमएमआर) में पिछले 7 साल में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। मुंबई (एमएमआर) में सस्ते घरों की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी है। पहली तिमाही में बिना बिके घरों की तादाद घटी है। रिपोर्ट के मुताबिक 38 फीसदी नई सप्लाई 50 लाख से 1 करोड़ के घरों में देखने को मिली है जबकि 28 फीसदी नई सप्लाई 25 से 50 लाख के घरों में दर्ज की गई है। मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमतों में बेहद मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि हैदराबाद, चेन्नई और एनसीआर में दाम घटे हैं।
 

Advertising