नोटबंदी ने छीनी रियल एस्टेट की चमक: नाइट फ्रैंक

Tuesday, Jan 10, 2017 - 06:08 PM (IST)

मुंबईः रियल एस्टेट सलाहकार फर्म नाइट फ्रैंक ने कहा है कि नोटबंदी ने रियल एस्टेट क्षेत्र की चमक छीन ली और 2016 में आवासीय परियोजनाओं की बिक्री 2010 के बाद सबसे कम रही। आलोच्य साल में सबसे कम संख्या में नई परियोजनाएं आईं।  

नाइट फ्रैंक ने एक रिपोर्ट में कहा है कि बिक्री संख्या व नई पेशकश 2016 की दूसरी छमाही में 23 प्रतिशत व 46 प्रतिशत घटी। इसके अनुसार 2016 की चौथी तिमाही में बिक्री में 44 प्रतिशत व नई पेशकश में 61 प्रतिशत की गिरावट आई। नाईट फ्रैंक इंडिया के प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘नोटबंदी के कारण सभी शहरों में आखिरी तिमाही में बिक्री घटी।’  

Advertising