आरकाम का मुनाफा 1.9 प्रतिशत बढ़कर 156 करोड़ रुपए

Saturday, Nov 07, 2015 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकाम) का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1.9 प्रतिशत बढ़कर 156 करोड़ रुपए पर पहुंच गया कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 153 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।   

आरकाम के उपभोक्ता कारोबार के मुख्य कार्यकारी गुरदीप सिंह ने कहा, "यह क्षेत्र के लिए कमजोर तिमाही रही। त्यौहारी सीजन के बाद चीजों में सुधार होगा। हालांकि, इसके बावजूद गैर वॉयस कारोबार का योगदान उल्लेखनीय रूप से सुधरकर सालाना आधार पर 27.1 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 24.3 प्रतिशत पर था।"

समीक्षाधीन तिमाही में आरकाम की एकीकृत आय 0.9 प्रतिशत घटकर 5,355 करोड़ रुपए पर आ गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,403 करोड़ रुपए थी।

Advertising