आरबीएल बैंक का मुनाफा 43 प्रतिशत बढ़ा

Saturday, Jul 22, 2023 - 05:46 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 288 करोड़ रुपए का लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 201 करोड़ रुपए लाभ की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर सुब्रमणियाकुमार ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी बयान में वित्तीय लेखाजोखा पेश करते हुए कहा कि जून में समाप्त इस तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 1246 करोड़ रुपए रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1028 करोड़ रुपए की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है। 

उन्होंने कहा कि गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) में उल्लेखनीय सुधार हुआ है क्योंकि जून 22 में समाप्त तिमाही में सकल एनपीए 4.08 प्रतिशत था जो इस वर्ष जून की तिमाही में घटकर 3.22 प्रतिशत पर आ गया। इसी तरह से शुद्ध एनपीए भी 1.16 प्रतिशत की तुलना में गिरकर जून 23 की तिमाही में 1.00 प्रतिशत पर आ गया। 

jyoti choudhary

Advertising