RBL Bank का ग्राहकों को तोहफा, बिना कार्ड के एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे

Thursday, Sep 03, 2020 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक ने एटीएम से बिना कार्ड के (कार्डलेस) पैसे निकालने की सुविधा की शुरुआत की है। बैंक ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। बैंक ने कहा कि उसने इस सुविधा के लिये वैश्विक वित्त प्रौद्योगिकी प्रदाता कंपनी एमपेज पेमेंट सिस्टम्स के साथ करार किया है।

बैंक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अब उसके ग्राहक आरबीएल बैंक के त्वरित धन हस्तांतरण (आईएमटी) सेवा से लैस 389 एटीएम और अन्य बैंकों के 40 हजार से अधिक एटीएम से बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किये पैसे निकाल सकते हैं।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये ग्राहक को आरबीएल बैंक के मोबैंक ऐप में लॉग इन कर ऐसे एटीएम का स्थान देखना होगा, जो आईएमटी से लैस हैं। वे इसके बाद उक्त एटीएम से पंजीकृत मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर या ऐप में कुछ विकल्पों का प्रयोग कर कार्डलेस निकासी कर सकेंगे।


 

rajesh kumar

Advertising