दूसरे बैंकों के ATM से पैसा निकालना होगा सस्ता, चार्ज घटा सकता है RBI

Tuesday, Jul 30, 2019 - 12:26 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पर लगने वाला चार्ज कम कर सकता है। एटीएम चार्ज की समीक्षा को लेकर बनाई गई समिति अपनी रिपोर्ट जल्द ही आरबीआई को सौंप सकती है। सूत्रों के मुताबिक, एटीएम चार्ज को पूरी तरह नहीं हटाया जाएगा। बल्कि इसे घटाने पर विचार हो रहा है।

समिति ने इस आधार पर इंटरचेंज फीस स्ट्रक्चर की समीक्षा की है कि पिछले कुछ समय में एटीएम का इस्तेमाल कितना बढ़ा है। इंटरचेंज फीस स्ट्रक्चर से ही तय होता है कि दूसरे बैंक का एटीएम इस्तेमाल करने पर उपभोक्ता को कितना चार्ज चुकाना होगा। फिलहाल दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजैक्शन पर एक तय संख्या तक कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। इस सीमा के पार होने पर बैंक फीस वसूलते हैं। हर बैंक ने इसके लिए अपना स्ट्रक्चर तय किया हुआ है। कुछ बैंकों ने मेट्रो शहरों में 3 ट्रांजेक्शन और नॉन मेट्रो शहरों में 5 ट्रांजेक्शन की सीमा तय कर रखी है। इस फ्री ट्रांजेक्शन की सीमा पार होने के बाद प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपए की फीस वसूली जाती है।

Supreet Kaur

Advertising