RBI जारी करेगा 10 व 5 रुपए के नए सिक्के, यह होगी खासियत

Thursday, Apr 27, 2017 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक 10 व 5 रुपए के नए सिक्के जारी करेगा। ये सिक्के भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के 125 वर्ष और इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 वर्ष पूरे होने पर जारी होंगे। आर.बी.आई ने राष्ट्रीय अभिलेखागार की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने की याद में 10 रुपए का सिक्का और इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 वर्ष पूरे होने पर 5 रुपए का सिक्का जारी करने का फैसला किया है। 

यह होगी खासियत
रिजर्व बैंक के अनुसार 10 रुपए के नए सिक्के पर राष्ट्रीय अभिलेखागार की इमारत का फोटो होगा और इसके साथ ‘125 वर्ष’ अंकित होगा। सिक्के पर 125वीं वर्षगांठ के समारोह का लोगो भी होगा। सिक्के पर 1891 और 2016 अंग्रेजी में अंकित होगा। वहीं, पांच रुपए के सिक्के पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की इमारत का फोटो होगा। इस पर अंग्रेजी में 1866-016 अंकित होगा। रिजर्व बैंक के अनुसार दस और पांच रुपए के मौजूदा सिक्के भी पूर्ववत चलन में रहेंगे। 

10 रुपए के सभी सिक्के होंगे मान्य
देश भर में 10 रुपए के सिक्कों को लेकर बनी हुई भ्रम की स्थित पर भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) ने साफ किया है। आर.बी.आई. का कहना है कि 10 रुपए के सभी सिक्के मान्य होंगे और सभी सिक्के चलन में बने रहेंगे। गौरतलब है कि समय-समय पर जारी किए गए अलग-अलग डिजाइनों के सिक्कों को लेकर बाजार में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

Advertising