त्योहारी सीजन के चलते RBI बाजार में लगाएगा 36 हजार करोड़ रुपए

Tuesday, Oct 02, 2018 - 12:24 PM (IST)

मुंबईः त्योहारी सीजन को देखते हुए रिजर्व बैंक बाजार में तरलता सुनिश्चित करने के लिए अक्टूबर महीने में 36 हजार करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदने की घोषणा की है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह खुली बाजार प्रक्रिया (ओएमओ) के तहत तरलता के प्रबंधन के लिए अक्टूबर महीने के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में सरकारी बांड खरीदेगा।

आरबीआई ने कहा कि रिजर्व बैंक ने तरलता की टिकाऊ जरूरतों के बढऩे के एक आकलन तथा त्योहारी मौसम के मद्देनजर परिचालन नकदी की मौसमी तेज खपत को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर महीने में 36 हजार करोड़ रुपए के सरकारी बॉन्ड खरीदने का निर्णय लिया है। उसने कहा कि यह खरीद अक्टूबर महीने के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में की जाएगी। उसने कहा कि खरीद की तिथि तथा खरीदी जाने वाली सरकारी प्रतिभूतियों की जानकारी आगे दी जाएगी।

Isha

Advertising