RBI 10 फरवरी को 20,000 करोड़ रुपए का सरकारी बॉन्ड खरीदेगा

Monday, Feb 08, 2021 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 फरवरी को ऐलान किया कि वह ओपन मार्केट ऑपरेशंस (OMO) से 20,000 करोड़ रुपए का बॉन्ड खरीदेगा। सरकार को फंड मुहैया कराने के लिए RBI यह बॉन्ड खरीदने की तैयारी में है। सरकार ने पिछले साल अपने बॉरोइंग प्लान का ऐलान किया था जिसके बाद 10 साल वाले बॉन्ड का यील्ड बढ़ गया था। हालांकि यह स्टोरी फाइल करते वक्त बॉन्ड यील्ड घटकर 6.031 फीसदी पर आ गया। जबकि इसका पहले का बंद भाव 6.071 फीसदी था।

RBI ने ऐलान किया कि वह 10 फरवरी 2021 को ओपन मार्केट ऑपरेशंस (OMO) से भारत सरकार से बॉन्ड खरीदकर सरकार को 20,000 करोड़ रुपए का कर्ज मुहैया कराएगा। RBI ने शुक्रवार को मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू करते हुए पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया था। RBI ने कहा था कि इस फिस्कल ईयर में सरकार का 12.06 लाख करोड़ रुपए का बॉरोइंग प्रोग्राम आसानी से मैनेज हो जाएगा।

संशोधित अनुमान के मुताबिक, मौजूदा फिस्कल ईयर में ग्रॉस बॉरोइंग बढ़कर 12.8 लाख करोड़ हो जाएगी जबकि बजट में 7.8 लाख करोड़ रुपए का अनुमान था। सरकार का बॉरोइंग प्लान शुरुआती प्लान से 64 फीसदी ज्यादा हो चुका है।
 

jyoti choudhary

Advertising