रुपए की मजबूती थामने के लिए RBI ने मार्च में 3.53 अरब डॉलर खरीदे

Wednesday, May 10, 2017 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक मार्च में डालर का विशुद्ध रूप से खरीदार रहा। बैंक ने रुपए की मजबूती को थामने के लिए मार्च माह में हाजिर बाजार से 3.53 अरब डॉलर की शुद्ध खरीदारी की।

डॉलर के मुकाबले रुपया कई महीनों की उंचाई पर
रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक उसने मार्च माह में मुद्रा बाजार से जहां 5.02 अरब डॉलर की खरीदारी की वहीं उसने 1.486 अरब डॉलर की बिक्री भी की। इस लिहाज से उसने निवल 3.53 अरब डॉलर की शुद्ध खरीदारी बाजार से की है। रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा विनिमय बाजारा में हस्तक्षप करते हुए यह खरीदारी की। हालांकि, इस बार रिजर्व बैंक बाजार में रुपए में लगातार आती मजबूती को रोकने के लिए उतरा था। रुपए एशियाई बाजारों में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बाजार हुआ है। हालांकि रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप का कोई बड़ा असर बाजार पर नहीं दिखाई दिया और अमरीकी डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले कई महीनों की उंचाई को छूता हुआ 64.15 से 64.50 रुपए प्रति डालर के दायरे में पहुंच गया।

रिजर्व बैंक ने इससे पहले फरवरी माह में बाजार से 2.2 अरब डॉलर की खरीदारी की जबकि हाजिर बाजार में उसने 1.01 अरब डॉलर की बिक्री भी की। पिछले साल मार्च में रिजर्व बैंक ने शुद्ध रूप से 4.686 अरब डॉलर की खरीदारी की। केन्द्रीय बैंक ने तब हाजिर बाजार में 8.03 अरब डॉलर की खरीदारी की जबकि 3.34 अरब डॉलर की बिक्री की।

Advertising