RBI का बड़ा फैसला: PPI के लिए थर्ड पार्टी UPI एक्सेस को दी मंजूरी, पेमेंट सिस्टम में आएगा बड़ा बदलाव

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 04:56 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) के लिए थर्ड पार्टी UPI एक्सेस की अनुमति दी है। अब PPI होल्डर थर्ड पार्टी UPI एप्स के जरिए पेमेंट कर और प्राप्त कर सकेंगे।

वर्तमान सिस्टम

अभी तक UPI पेमेंट बैंक खाते से या संबंधित बैंक/थर्ड पार्टी UPI एप्लिकेशन के जरिए ही किया जा सकता है। PPI से पेमेंट केवल PPI इश्यूअर के एप्लिकेशन के माध्यम से ही संभव था।

रिजर्व बैंक ने जारी की प्रेस रिलीज

रिजर्व बैंक ने इसको लेकर एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है। इसमें बताया गया है कि 5 अप्रैल 2024 की आरबीआई की नियामक पॉलिसी के तहत इस फैसले को लिया गया था। इसमें कहा गया था कि थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के जरिए प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) के लिए यूपीआई एक्सेस की अनुमति दी जाएगी।

क्या होते हैं प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट

प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) एक फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट है जो यूजर्स को भविष्य के ट्रांजेक्शन के लिए कार्ड या डिजिटल वॉलेट पर रकम जोड़ने की अनुमति देता है। PPI का उपयोग गुड्स एंड खरीदने, वित्तीय सेवाएं संचालित करने और पैसे जमा करने के लिए किया जा सकता है।

PPI इश्यूअर अपने कस्टमर्स की PPI को अपने UPI हैंडल से जोड़कर केवल अपने पूर्ण-KYC  पीपीआई धारकों को ही UPI भुगतान करने के काबिल बनाएगा। इश्यूअर के आवेदन पर PPI से UPI लेनदेन ग्राहक के मौजूदा पीपीआई क्रेडेंशियल का यूज करके वैलिड किए जाएंगे। इस तरह से ऐसा लेनदेन यूपीआई ​​सिस्टम में पहुंचने से पहले ही प्री-ऑथेंटिकेट हो जाएगा।

यूपीआई का तेजी से बढ़ रहा चलन

वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपए के 15,547 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन हासिल किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News