RBI ने नहीं दी कोई राहत,  बिना किसी बदलाव के साथ 4% रहेगा रेपो रेट

Friday, Jun 04, 2021 - 10:29 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान किया कि रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4% रहेगा। उन्होंने बताया कि एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 प्रतिशत रहेगा। रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 प्रतिशत रहेगा। 

 

आरबीआई की बड़ी घोषणाएं इस प्रकार 

  • रिजर्व बैंक ने प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा।
  •  आर्थिक वृद्धि की निरंतरता बनाये रखने के लिये मौद्रिक नीति में नरम रुख जारी रहेगा।
  • मानसून सामान्य रहने से अर्थव्यवस्था की हालत सुधरने में मदद मिलेगी
  • मुद्रास्फीति में हाल में आई गिरावट से कुछ गुंजाइश बनी है
  • आर्थिक वृद्धि को पटरी पर लाने के लिये सभी तरफ से नीतिगत समर्थन की आवश्यकता है

 

जी डी पी का अनुमान घटा कर 9.5  प्रतिशत किया
इसके साथ ही आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021-22  के लिए जी डी पी का अनुमान घटा कर 9.5  प्रतिशत किया। अप्रैल में आरबीआई ने पॉलिसी रिव्यू का ऐलान करने के बाद रेपो रेट 4 फीसदी पर ही बरकरार रखा था. 3.5 फीसदी के स्तर पर मौजूदा रिवर्स रेट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ था( 


अर्थव्यवस्था में सुधार पर हुई चर्चा
दो जून को शुरू हुई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज समाप्त हो गई है।  शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समिति द्वारा लिए गए फैसलों की घोषणा कर रहे हैं।  हर दो महीने में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होती है। इस बैठक में अर्थव्यवस्था में सुधार पर चर्चा की जाती है और साथ ही ब्याज दरों का फैसला लिया जाता है। रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 में नीतिगत दरों संशोधन किया था।

vasudha

Advertising