RBI: नोटबंदी पर बैठकों की जानकारी देने से इंकार

Monday, Dec 26, 2016 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के मुद्दे पर हुई बैठकों की जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया है। आर.बी.आई. ने निदेशक मंडल की बैठकों में क्या चर्चा हुई थी, इस संबंध में आयोजित बोर्ड की बैठकों का ब्यौरा देने से इंकार किया है।

पीएम मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की और 1000, 500 रुपए के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया। आरटीआई कार्यकर्ता वेंकटेश नायक ने इस बारे में याचिका दायर कर आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की उन बैठकों का ब्यौरा मांगा था, जिनमें नोटबंदी के फैसले पर चर्चा हुई।

केंद्रीय बैंक ने आरटीआई कानून की धारा 8 (1) (ए) का हवाला देते हुए कहा है कि ये सूचना इसके दायरे में नहीं आती। नायक ने कहा है कि वे आरबीआई के इस फैसले को चुनौती देंगे।

Advertising