कोरोना का असर: RBI ने मनी मार्केट की टाइमिंग घटाकर 10 बजे से 2 बजे तक की

Friday, Apr 03, 2020 - 05:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। ऐसे में राशन की दुकानें, बैंक, आदि जैसे जरूरी चीजों के अतिरिक्त सभी कारोबार बंद पड़े हैं। इसके मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी जोखिम को कम करने के लिए विभिन्न बाजारों के लिए व्यापारिक घंटों को संशोधित किया है। मुद्रा बाजारों के लिए व्यापारिक घंटे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संशोधित किए गए हैं। यह बदलाव सात अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक के लिए किया गया है।

jyoti choudhary

Advertising