बड़े लोन डिफॉल्‍टर्स की अब खैर नहीं, जल्‍द सार्वजनिक किए जाएंगे नाम: जेतली

Tuesday, Jun 13, 2017 - 09:41 AM (IST)

नई दिल्लीः बैंक से कर्ज लेकर उसे न चुकाने वाले डिफॉल्टर्स के नाम जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ऐसे लोन डिफॉल्‍टर्स की लिस्‍ट तैयार कर रहा है, जो बैंकों का पैसा लेकर बैठ गए हैं। इस लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अंतिम रूप देने के बाद इस लिस्ट को सार्वजनिक किया जाएगा। बड़े बैंक डिफॉल्टर्स के नाम सामने लाए जाएंगे और उन पर शोध अक्षमता और दिवाला कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इन सेक्टर्स में से हैं ज्यादा लोन डिफॉल्‍टर्स
वित्‍त मंत्री अरुण जेतली ने कल सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ एक बैठक के बाद यह जानकारी दी। बैठक के बाद वित्‍त मंत्री ने बताया कि सरकार सरकारी बैंकों के आपस में विलय पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि आर.बी.आई. ऐसे डिफॉल्‍टर्स की लिस्‍ट तैयार कर रहा है, जिनके कर्ज का निपटान करने के लिए इनसोल्‍वेंसी एंड बैंकरप्‍सी कोड प्रक्रिया की आवश्‍यकता है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा डिफ्लॉटर्स आयरन, स्‍टील और पावर सेक्‍टरों में हैं। सबसे ज्‍यादा लोन 21 सरकारी बैंकों का फंसा हुआ है। उन्होंने जानकारी दी कि साल 2016-17 में सार्वजनिक बैंकों ने 574 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि साल 2014-15 में सरकारी बैंकों को कुल 37,823 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

Advertising