मौद्रिक समीक्षा, वृहद आंकड़े तय करेंगे बाजार की चाल

Sunday, Apr 01, 2018 - 12:07 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक, वृहद आर्थिक आंकड़े और वैश्विक रुख इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे। विशेषज्ञों ने यह राय जताई है। सैमको सिक्योरिटीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और संस्थापक जिमीत मोदी ने कहा, "अप्रैल महीने में बाजार के धीरे-धीरे तेजी पकडऩे का अनुमान है और आने वाले समय में कंपनियों के तिमाही परिणाम बेहतर रहने की उम्मीद से भी बाजार में सकारात्मक रुख दिखने की संभावना है।"

मोदी ने कहा, "अभी भी अनिश्चितता है कि अमेरिकी बाजारों का रुख कैस रहेगा और व्यापार युद्ध क्या असर डालेगा। हालांकि इनका जो भी कम या ज्यादा प्रभाव पडऩा था वह करीब-करीब पड़ चुका है। इसलिए बाजार को लोगों की उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए।" 

एपिक रिसर्च के सीईओ मुस्तफा नदीम ने कहा, "वित्त वर्ष 2018-19 की पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक 4 और 5 अप्रैल को होनी है। इसके अलावा कारोबारियों की नजर वैश्विक रुख, विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश और रुपए की चाल पर भी होगी।

jyoti choudhary

Advertising