RBI की नीति, तिमाही नतीजों से तय होगी शेयर बाजार की चाल

Sunday, Feb 04, 2018 - 01:47 PM (IST)

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह निवेशकों की नजर आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) द्वारा ब्याज दरों पर किए जाने वाले फैसले पर रहेगी। इसके अलावा प्रमुख कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजे, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों के रुझान, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के रुख, डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल और कच्चे तेल की कीमतें बाजार की चाल तय करेंगी।

आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा (एमपीसी) 6 (मंगलवार) और 7 फरवरी (बुधवार) को होनी है। एमपीसी अपने फैसले की घोषणा 7 फरवरी को करेगी। एमपीसी ने 5-6 दिसंबर (2017) को हुई अपनी पिछली बैठक में, वित्तवर्ष 2017-18 की अपनी पांचवीं द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में बढ़ती महंगाई का हवाला देते हुए प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। केंद्रीय बैंक ने पुनर्खरीद दर या वाणिज्यिक बैंकों के लिए अल्पकालिक ऋण दर (रेपो रेट) को छह फीसदी पर बनाए रखा था। इसी तरह रिवर्स रेपो रेट भी 5.75 फीसदी पर बरकरार रखा था।  

अगले सप्ताह जिन प्रमुख कंपनियों के तिमाही आंकड़े जारी होंगे, उनमें बॉश और टाटा मोटर्स अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा सोमवार (5 फरवरी) को करेंगे। हीरो मोटोकॉर्प और ल्यूपिन अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों को मंगलवार (6 फरवरी) को जारी करेंगे। सिप्ला और आयशर मोटर्स अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा बुधवार (7 फरवरी) को करेंगे। बीपीसीएल, एचपीसीएल, एमएंडएम, ओएनजीसी, एसबीआई और टाटा स्टील की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे शुक्रवार को जारी होंगे। 
 

Advertising